एसीसी टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 का 8वां मुकाबला भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच ये टक्कर ओमान के अल अमरत क्रिकेट स्टेडियम में हो रही है. इस मुकाबले में भारत के एक युवा तेज गेंदबाज की ओर से घातक गेंदबाजी देखने को मिली. इस खिलाड़ी ने अपने पहले ही ओवर में विकेट की झड़ी लगा थी. बता दें इस खिलाड़ी का नाम विवादों में भी रहा है. बीसीसीआई ने एक समय इस खिलाड़ी पर दो साल का बैन लगाया था.

भारतीय गेंदबाज ने एक ही ओवर में झटके इतने विकेट

संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ इस मुकाबले में तेज गेंदबाज रसिख सलाम की घातक गेंदबाजी देखने को मिली. रसिख सलाम अपनी तेज रफ्तार के लिए जाने जाते हैं. यहां भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. उन्होंने मैच में अपने पहले ही ओवर में एक के बाद एक तीन विकेट चटकाए और यूएई की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. रसिख सलाम ने यूएई की पारी के दौरान पावरप्ले का आखिरी ओवर फेंका. इस ओवर में उन्होंने पहली, दूसरी और पांचवीं गेंद पर विकेट हासिल किया. इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भी 2 विकेट अपने नाम किए थे.

इस गलती की वजह से लगा था दो साल का बैन

रसिख सलाम ने भारतीय अंडर-19 टीम में शामिल होने के लिए फर्जी जन्म प्रमाणपत्र का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद बीसीसीआई ने 2 साल का बैन लगा दिया था. स्कूली शिक्षा बोर्ड ने जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन को रसिक सलाम की उम्र के बारे में रिपोर्ट सौंपी थी, जिसके बाद उनकी उम्र का खुलासा हुआ था. रसिख पर आरोप लगा था कि उन्होंने अपने किसी परिचित की मार्कशीट से छेड़छाड़ कर अपनी उम्र 17 साल बताई थी जबकि उस वक्त वह 19 साल के हो चुके थे. इस दौरान उन्होंने खेलना जारी रखा और दमदार वापसी की.

रसिख सलाम आईपीएल का भी हिस्सा रह चुके हैं. वह पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे. दिल्ली कैपिटल्स से पहले यह खिलाड़ी मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के स्क्वॉड का भी हिस्सा रह चुका है. उन्होंने आईपीएल में कुल 11 मैच खेले हैं. पिछले सीजन उन्होंने दिल्ली की टीम के लिए 8 मैच खेले थे. इस दौरान रसिख सलाम ने 9 विकेट चटकाए थे. रसिख सलाम 3 फर्स्ट क्लास और 7 लिस्ट ए मैच भी खेल चुके हैं.