इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पिछले कई दिनों से इंदौर नगर निगम महापौर और शहर को बदनाम करने के लिए कुछ लोगों द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसको लेकर मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शहर को बदनाम करने के लिए भी कुछ नेता और कुछ पत्रकार के नाम पर धंधेबाज पत्रकारों द्वारा जो इस अभियान को चला रहे हैं उससे कोई इमेज बनती बिगड़ती नहीं है। आपको बता दें पिछले कई दिनों से इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव इंदौर नगर निगम के ख़िलाफ़ लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर बदनाम करने की साज़िश रची जा रही है।

 इस पूरे मामले को लेकर मध्य प्रदेश नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि एक समय था जब इंदौर में बारिश का पानी भर जाया करता था। मैं ख़ुद लोगों को निकाला करता और बात करें आज की तो आज दो तीन घंटे में पानी निकल जाता है इंदौर में सब जगह ब्रिज बने हैं, नगर निगम ने अच्छा काम किया है और कुछ नेता और पत्रकार के नाम पर धंधेबाज पत्रकार यह कर रहे हैं उससे इमेज न बनती है ना बिगड़ती है मेरे बारे में भी बहुत कुछ छापा गया था।