झारखंड में आज इंडिया गठबंधन के विधायक दल की बैठक हुई है, जिसमें आम सहमति बनी है कि हेमंत सोरेन को फिर से प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाए. सोरेन दोबारा से मुख्यमंत्री बन सकते हैं. हेमंत सोरेन सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हाई कोर्ट से 28 जून को जमानत मिल गई थी. उन्हें 31 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था.

इस समय झारखंड के राज्यपाल राज्य से बाहर हैं, ऐसे में राज्यपाल के रांची पहुंचने तक सभी विधायक सीएम आवास में रहेंगे. बताया जा रहा है कि देर शाम तक राज्यपाल रांची पहुचेंगे, जिसके बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. वहीं, मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को नई जिम्मेदारी दी जा सकती है. उन्हें समन्वय समिति काअध्यक्ष बनाया जा सकता है.