इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। चोरों ने दिन में रेकी कर शाम को एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के गहने और रुपयों पर हाथ साफ कर फरार हो गए। आपको बता दें पूरा मामला इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के वीआईपी परस्पर नगर का है। यहां के रहने वाले कुलदीप सिंह ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई की वह किसी काम से गए हुए थे।

जब शाम को घर पर लोटे तो देखा घर का ताला टूटा हुआ था। घर में रखा सारा सामान अस्तव्यस्त था और घर में रखे सोने चांदी के लाखों रुपये के गहने और नगद रुपए भी गायब थे। आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो उस में बाइक सवार संदिग्ध दिखाई दिया।

उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज जब्त किए एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया की सीसीटीवी में बाइक सवार संदिग्ध नजर आया है, टीम लगा दी गई है। जल्द ही इस चोरी का खुलासा किया जाएगा, कुलदीप सिंह टीसीएस में कंसल्टेंट का काम करते हैं।