मौसम में बदलाव का असर हमारी सेहत के साथ ही स्किन पर भी पड़ता है. इस समय उमस भरे मौसम में पसीना ज्यादा आने के कारण चेहरे डल लगने लगता है और मुहांसे जैसी समस्या हो सकती हैं. ऐसे में इस समस्या से छुटकारा पाने में तुलसी का पौधा भी आपकी मदद कर सकता है. तुलसी एक ऐसा पौधा है तो हमारी सेहत और स्किन दोनों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
तुलसी में विटामिन सी,ए, बीटा कैरोटीन और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व और गुण पाए जाते हैं. ऐसे में ये स्किन केयर में मददगार साबित हो सकते हैं. ये चेहरे पर निखार लाने के साथ ही पिंपल्स और पिगमेंटेशन जैसी कई तरह की समस्याओं से राहत दिला सकते हैं. इसके लिए आप तुलसी का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं.
नीम और तुलसी का फेस पैक
अगर आप चेहरे पर दाग-मुंहासे की समस्या से परेशान हैं और आपकी स्किन पर जरूरत से ज्यादा ऑयल रहता है तो ऐसे में आप नीम और तुलसी का फेस पैक बनाकर लगा सकते हैं. इसे बनाने के लिए आपको मुट्ठी भर तुलसी और नीम के पत्ते लेकर उन्हें पीस लेना है. इसके बाद इसमें लौंग के 2 टुकड़े डालकर एक बार फिर से पीस लेना है. अब इसे अपने चेहरे पर 30 मिनट तक लगाए रखने के बाद चेहरे को पानी से वॉश कर लें.
तुलसी, हल्दी और गुलाब जल
इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको 10 से 15 तुलसी के पत्तों को पीसकर उसका पेस्ट बना लेना है. इसके बाद इसमें 1 चुटकी पाउडर और एक चम्मच गुलाब जल मिक्स कर सॉफ्ट पेस्ट तैयार करना है. इसे आप 15 मिनट तक चेहरे और गर्दन पर लगाए रखने के बाद साफ पानी से हटाए. इससे स्किन में निखार लाने के साथ ही मुहांसों की समस्या को कम करने में मदद मिल सकती है.
तुलसी और बेसन
इसके लिए आपको तुलसी के कुछ पत्तों को पीसकर उसमें बेसन मिक्स कर देना है. अब इसमें थोड़ा सा पानी डालकर इसका सॉफ्ट फेस पैक बनाकर 15 से 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं.अब इसके सुख जाने पर पानी से धो लें. इस फेस पैक को आप हफ्ते में एक बार लगा सकते हैं.