मध्य प्रदेश के इंदौर में अनाथ आश्रम के अंदर कई बच्चों की तबीयत अचानक से बिगड़ गई. दो बच्चों की दो दिन के अंदर मौत हो गई. 12 बच्चों की हालत अभी गंभीर है. उन्हें इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि बच्चों को ब्लड इंफेक्शन हुआ है. इस कारण दोनों बच्चों की मौत हुई और बाकी का अभी इलाज किया जा रहा है.
मामला मल्हारगज थाना क्षेत्र का है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि यहां अनाथ आश्रम में रहने वाले करण और आकाश जिनकी उम्र तकरीबन सात साल थी, दोनों बच्चों की मौतें 2 दिन के अंदर तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. इसके अलावा 12 अन्य छात्रों की भी तबीयत बिगड़ी है, जिस कारण उन्हें आनन-फानन में एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल में भर्ती बच्चों की जब मेडिकल जांच हुई को उनके अंदर ब्लड इंफेक्शन मिला. बच्चों को इंफेक्शन कैसे हुआ, इसकी अभी जांच की जा रही है. मामले की जानकारी जब इंदौर डीसीपी विनोद मीणा को लगी तो वे भी बच्चों को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे. बताया गया कि दो बच्चों की तो पहले ही मौत हो गई थी. इन 12 बच्चों को बाद में अस्पताल लाया गया है. जिन दो बच्चों की मौत हुई है, उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. रिपोर्ट आने का इंतजार है.
फूड पॉइजनिंग के चांस