लोकसभा चुनाव के बाद अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है. लोकसभा चुनाव के बाद अब राज्य में विधानसभा चुनाव का इंतजार है. दूसरी ओर, राज्य की राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गयी है. सीटों के बंटवारे और मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा चल रही है. सत्तारूढ़ दल और विपक्षी पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गये हैं. ऐसे में लोगों की निगाहें इस पर टिकी हुई हैं कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा कब होगी?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक घटनाक्रम तेज हो गया है. इसी पृष्ठभूमि में चुनाव आयोग की टीम महाराष्ट्र जा रहा है. चुनाव आयोग की टीम 26 सितंबर से 28 सितंबर तक चार दिनों के लिए महाराष्ट्र का दौरा करेगी.

इस दौरे के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ चुनाव आयोग की टीम विधानसभा चुनाव के बारे में जानकारी लेगी. इस दौरे के दौरान राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों से भी चर्चा की जायेगी.