लुधियाना : जाली नंबर लगी गाड़ी का ट्रैफिक पुलिस ने चालान काट दिया। जब मैसेज गाड़ी नंबर पर पहुंचा तो असली गाड़ी नंबर वाले मालिक को पता चला उसने शिकायत पुलिस को दी जिसके बाद थाना डिवीजन नंबर-7 की पुलिस ने डिंपल सिंह की शिकायत पर जगजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है।
डिम्पल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसे कुछ दिनों पहले एक मैसेज आया कि उसकी गाड़ी का वर्धमान चौक पर चालान हुआ है, जबकि उसकी गाड़ी उसके पास थी। वह वर्धनाम चौक गया ही नहीं था। उस मैसेज के मिलने के बाद वह तुरंत समराला चौक गया और वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस से उस चालान के बारे में पता चला। उसे बाद में पता चला कि किसी अन्य गाड़ी का पुलिस ने चालान किया था। उस पर नंबर प्लेट उसकी गाड़ी की लगी हुई थी। डिम्पल ने पुलिस को बताया कि किसी व्यक्ति ने उसकी गाड़ी की नंबर प्लेट का मिसयूज किया है जिसके बाद उन्होंने पता करवाया तो पता चला कि उक्त चालान जगजीत सिंह के नाम से काटा गया था जोकि कूम कलां का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।