लुधियाना : महानगर में एक दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि लुधियाना के ढंडारी के पास दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। जानकारी अनुसार ढंडारी के पास रांग साइड से आ रही एक स्कूली बस ने ड्यूटी जा रहे व्यक्ति को कुचल दिया, जिस कारण उसकी मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर मौजूद लोगों की सांसे थम गई। मृतक की पहचान राम विलास निवासी अंबेदकर नगर के रूप में हुई है। हादसे के बाद लोगों ने बस ड्राइवर को दबोच लिया, जिसे पुलिस थाने लेकर गई है। लेकिन खबर मिल रही है कि थाना ग्यासपुरा की पुलिस ने थोड़े समय बाद ही ड्राइवर को बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया है, जिसके बाद लोगों में रोष है।

मृतक के भाई सुमित ने बताया कि उसका भाई आज सुबह डयूटी पर जा रहा था तो रांग साइड से आ रही एक स्कूली बस ने उसरे भाई को टक्कर मार दी, इसके बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसके भाई ने दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस की ढीली कार्रवाई के बाद परिवार सहित इलाके के लोगों में रोष है। वहीं जांच अधिकारी बेअंत सिंह का कहना है कि मामले की जांच चल रही है उसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।