मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना में एक ही गांव से पांच नाबालिग बच्चे रहस्यमयी ढंग से लापता हो गए। बच्चों के लापता होने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि सभी बच्चे घर से खेलने के लिए निकले थे। देर शाम तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने चारों तरफ तलाश की, लेकिन बच्चों का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद परिजनों ने टैटरा थाना में बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। टैटरा पुलिस बच्चों की तलाश में जुट गई है।

हैरान कर देने वाली घटना टैटरा थाना क्षेत्र के जाबरोल गांव की है। गुम हुए बच्चों में (1) गोलू जाटव पुत्र सुरेश जाटव उम्र 12 वर्ष (2) अंकेश पुत्र हरदेव जाटव उम्र 13 वर्ष (3) आशिक पुत्र जितेंद्र जाटव उम्र 13 वर्ष (4) गुलजीत पुत्र बंटी जाटव उम्र 12 वर्ष (5) राजा पुत्र मानसिंह जाटव उम्र 11 वर्ष है। सभी बच्चे जबरौल गांव की हरिजन बस्ती के रहने वाले है।