इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही मामला कनाड़िया क्षेत्र में सामने आया है। जहां पर एक युवती ने अपने ऑफ़िस की बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें पूरा मामला इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र के आलोक नागर का है।

जहां पर रहने वाली बुलबुल नाम की युवती ने अपने ऑफ़िस की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली है। शुरूआती जांच में यह बात सामने आई है कि ऑफ़िस की उस दिन छुट्टी थी और वह मोबाइल पर बात करते हुए छत पर पहुंची और कुछ देर छत पर किसी से फ़ोन पर बात की फिर उसके बाद ऊपर से छलांग लगा दी।

छत पर घूमने और नीचे कूदने की घटना छत पर लगे CCTV कैमरे में क़ैद हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अभी युवती के मोबाइल की भी जांच करवा रही है, जिससे कि सुसाइड के कारण का पता चल सके, युवती फोन पर बात करते हुए बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर पहुंची और छलांग लगा दी और नीचे रेलिंग पर जा गिरी।