ओडिशा के गंजाम में एक 9वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र पर उसके क्लासमेट ने चाकू से हमला कर दिया. इस घटना के बाद 14 साल के इस लड़के को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार सुबह रामचंद्रपुर में सरकारी सहायता प्राप्त रघुनाथ हाई स्कूल में हुई है.

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. इस घटना को लेकर पातापुर के इंस्पेक्टर इंचार्ज अजय कुमार स्वैन ने कहा कि हम घटना की जांच कर रहे हैं और पूरी जांच के बाद कारण पता चलेगा.

दो हफ्ते पहले संबलपुर में चाकूबाजी

करीब दो हफ्ते पहले संबलपुर में चाकूबाजी की घटना हुई थी. जमीन विवाद में एक युवक ने महिला और उसकी बेटी पर हमला कर दिया था. युवक ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब वे अपनी सिलाई की दुकान पर जा रही थीं.

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया. जानकारी के मुताबिकस इंदु दास और उनकी बेटी पायल अपनी दुकान की ओर जा रही थीं, तभी सूरज हाटी नामक आरोपी ने मां-बेटी पर चाकू से हमला कर दिया.