भोपाल। बैरसिया तहसील की ग्राम पंचायत रतुआ रतनपुर में सरपंच पद के उपचुनाव में सविता जाट ने जीत दर्ज की है। रविवार को हुई वोटों की गिनती में सविता ने 16 वोटों से अपने प्रतिद्वंद्वी उधम सिंह को हराया। सविता जाट, पूर्व सरपंच जय सिंह जाट की पत्नी हैं, जिनकी बीमारी के कारण हाल ही में मृत्यु हो गई थी। जय सिंह जाट के निधन के बाद पंचायत में सरपंच पद के लिए यह उपचुनाव कराया गया।

11 सितंबर को उपचुनाव के लिए मतदान कराया गया था, जिसमें सविता जाट को 780 और उधम सिंह को 764 वोट मिले। इस तरह सविता 16 वोट से विजयी रहीं। 18 वोट नोटा यानी ‘इनमें से कोई नहीं’ के पक्ष में डाले गए।

हुई थी पेपरलेस वोटिंग

इस उपचुनाव की एक और महत्वपूर्ण बात यह थी कि रतुआ रतनपुर पंचायत के तीन में से एक बूथ पर पहली बार पेपरलेस वोटिंग की गई। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बूथ को पायलट प्रोजेक्ट के तहत चुना, जिससे चुनाव प्रक्रिया को पेपरलेस और एररलेस बनाने की दिशा में पहला कदम उठाया गया।
रिटर्निंग अधिकारी और बैरसिया तहसीलदार लाखन सिंह चौधरी ने बताया कि इस पेपरलेस वोटिंग के लिए बूथ पर सभी जरूरी संसाधन, जैसे टीवी स्क्रीन और ई-सिग्नेचर की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। इससे मतदाता की पहचान और कितने लोगों ने वोट डाला, यह जानकारी अब तकनीक के माध्यम से एक क्लिक पर प्राप्त की जा सकती है। पहले पोलिंग पार्टियों को अपनी रिपोर्ट मैन्युअली देनी होती थी, लेकिन इस नई प्रणाली से यह प्रक्रिया अब ऑनलाइन हो गई है।