इस साल भारत में ला नीना के प्रभाव से कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है। ऐसे में स्वेटर, जैकिट, मफरल-शाल को लंबे समय तक तैयार कर लीजिए, क्योंकि इस बार सर्दी लंबे समय तक चलेगी।

विशेषज्ञों का मानना है कि सितंबर के मध्य में ला नीना एक्टिव हो सकता है, जिससे बारिश का दौर अक्टूबर तक जारी रह सकता है।  भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, ला नीना के कारण इस साल सर्दी की तीव्रता अधिक हो सकती है, विशेषकर दिसंबर मध्य से जनवरी तक।

आमतौर पर ला नीना के दौरान तापमान में गिरावट देखी जाती है, जिससे सर्दी अधिक कड़ाके की होती है। भारत में मॉनसून 15 अक्तूबर तक ख़त्म हो जाता है, लेकिन इस बार मॉनसून का व्यवहार सामान्य नहीं रहा है। इस साल मानसून समय पर आया, लेकिन जून में भी कम बारिश हुई। जुलाई-अगस्त में अच्छी बारिश हुई।