जालंधर में एक बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने का मामला सामने आया है। जहां पुलिस को सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। इस दौरान पुलिस को एक तरफ तो मामला आत्महत्या का लगग रहा है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक के पास से कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं जिसके चलते पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया।
पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए मृतक बुजुर्ग की फोटो को पूरे एरिया में सर्कुलेट कर दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस का उक्त मृतक का शव फ्रेंड्स कॉलोनी के पास से बरामद हुआ है। ए.एस.आई. का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला थोड़ा संदिग्ध लग रहा है क्योंकि वहीं रेलवे लाइन के पास खड़ी एक एक्टिवा भी बरामद की गई है। स्कूटी नंबर को आधार बनाकर पुलिस जांच में जुटी हुई है ताकि उक्त मृतक की पहचान हो सके। पुलिस ने शव को 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।