भोपाल। मप्र के ऊपर बने ताकतवर वेदर सिस्टम के असर से भोपाल समेत आसपास के इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान भोपाल में 61.6 मिमी (करीब 2.5 इंच) बारिश रिकॉर्ड की गई। शहर में लगातार हो रही वर्षा की वजह से जलाशय लबालब हैं। जलस्तर को मेंटेन रखने के लिए बांधों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है।

भदभदा डैम का वर्तमान में एक गेट खुला हुआ है। नगर निगम के अधीक्षण यंत्री उदित गर्ग ने बताया कि बुधवार दोपहर 12 बजे तक दो गेट खुले हुए थे। एक गेट बंद कर दिया है। भदभदा डेम से पिछले 19 घंटों के दौरान 350 मिनियन क्यूबिक फीट (एमसीएफटी) पानी छोड़ा जा चुका है।

वहीं यदि पूरे सीजन की बात करें तो अब तक कुल 2600 एमसीएफटी पानी छोड़ा जा चुका है। चूंकि भदभदा डैम से छोड़ा जाने वाला पानी कलियासोत डैम में मिलता है। इसके मद्देनजर कलियासोत डैम के दो गेट खुले हुए हैं। वहीं केरवा और कोलार डैम का भी एक-एक गेट खुला हुआ है। सीहोर के कोलार डैम से 58 क्यूमैक्स प्रति सेकंड पानी छोड़ा जा रहा है।

दो जगह गिरे पेड़, कई इलाकों में जलभराव

लगातार वर्षा की वजह से पिछले 12 घंटों के दौरान दो जगह पेड़ गिरने की सूचना है। कई जगह जलभराव हुआ है। जानकारी के अनुसार लिंक रोड टू और माता मंदिर अग्रसेन भवन के सामने पेड़ गिरा। वहीं वार्ड 35 में द्वारका नगर में रहने वाले लोगों के घरों में पानी भर गया। वार्ड 38 में सेमरा दुर्गा मंदिर के सामने रोड पर जलभराव से लोग घरों में कैद हो गए हैं। करोंद हाउसिंग बोर्ड, हरी मजार के पास जलभराव हो गया है। वार्ड 72 के मालीखेड़ी में घरों के अंदर पानी भर गया।