बालाघाट। पति के बीमार होने पर पत्नी व परिवार के घर से 6 माह के लिए बाहर रही। जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर उनके मकान व सारा सामान कब्जे में ले लिया है और अब कब्जा नहीं छोड़ रहे हैं और उन्हें जान से मारने तक की धमकी दे रहे हैं। पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है और न्याय न मिलने पर उसने खुद की समाप्त करने की धमकी दी हैं। यह मामला जिले के लामता थाना क्षेत्र का है।

जबलुपर गए थे उपचार कराने

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची पीडि़ता कौशल्या बाई मानसिंह बघेले 49 वर्ष ने बताया कि वह वार्ड क्रमांक 11 लामता निवासी हैं। पति मानसिंह की तबियत खराब होने पर वह अपने बेटे रुपसिंह के साथ उपचार के लिए जबलपुर के अस्पताल गई थीं। यहां से उन्हें वापस आने पर 6 माह का समय लग गया।

वापस मांगे तो वह लौटा भी नहीं रहे हैं

गांव के ही बंजारीलाल पांचे ने हमारी जमीन व मकान पर कब्जा कर लिया है और घर के बर्तन सहित अन्य सामान को भी अपने पास रख लिया है। जब उससे उन्होंने अपनी जमीन, घर, सामान को वापस मांगे तो वह उन्हें वापस भी नहीं कर रहे हैं। साथ ही वह लखन लिल्हारे सहित अन्य के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं

आर्थिक के साथ ही मानसिक परेशानी भी बढ़ी

आर्थिक समस्या उत्पन्न होने के साथ ही मानसिक परेशानी भी बढ़ गई है। ऐसी स्थिति में आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर उनसे न्याय दिलाने की गुहार लगाई है और उन्होंने बताया कि उसे न्याय नहीं मिला तो वह खुद को ही समाप्त कर लेगी जिसकी जिम्मेदारी इन्हीं लोगों की होगी।