इंदौर। कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टरों के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में देश भर में आक्रोश अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है, इसी के साथ ही इंदौर के एमवाय अस्पताल में पिछले दिनों एक शराबी और टेंडर ने डॉक्टर के रूम का ताला तोड़ने की भी कोशिश की थी। जिसके बाद पूरा प्रशासन हरकत में आया और अस्पताल का चेकिंग अभियान शुरू किया।आपको बता दें एमवाय अस्पताल में हुई घटना के बाद कलेक्टर और इंदौर के संभागायुक्त ने संयुक्तरूप से दौरा किया था।
वहीं कई प्रकार के आदेश भी दिए थे जिसमें मुख्य रूप से CCTV कैमरे लगाना सुरक्षा गार्ड 24 घंटे तैनात करना और डॉक्टरों की सुरक्षा की बात भी कही गई थी। इसी के तहत पुलिस कमिश्नर के आदेश पर ज़िले के सबसे बड़े मैटरनिटी हॉस्पिटल MTH में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया।
इस पूरे मामले में एसीपी विनोद दीक्षित ने बताया कि हमने अस्पताल प्रशासन के साथ बैठक करने के बाद चेकिंग अभियान चलाया जिसमें मरीज़ों को लेकर आने वाले रिक्शा चालक भी वहाँ मौजूद थे जो बैठकर बीड़ी सिगरेट दिया करते थे। इसके अलावा कई लोग भी फ़ालतू बैठे हुए मिले जिन्हें बाहर कर दिया गया और एक वह आदेश जारी कर दिया गया है कि मरीज़ के साथ आए हुए अटेंडर के अलावा कोई और भी नहीं होना चाहिए।