भयंकर तूफान में आसमान में उड़ने लगा सोफा

आंधी, तूफ़ान, बवंडर कुदरत के ऐसे क़हर है जो सब कुछ बर्बाद और तबाह कर देने के लिए जाने जाते हैं। तेज़ हवाएं सब कुछ उड़ा ले जाने पर आमादा रहती है। बड़ी-बड़ी गाड़ियां, पेड़, छत छप्पर तो ऐसे उड़ते हैं जैसे पत्ते हों।
कुदरत के ऐसे कहर से बचना किसी के लिए भी आसान नहीं होता। भयंकर तूफान का एक हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो अब तक का सबसे अनोखा रूप होगा।
कभी आसमान में उड़ता सोफा देखा है, बेशक नहीं. लेकिन ट्विटर अकाउंट @GuruOfNothing69 पर शेयर वीडियो में आसमान में उड़ता सोफा देखकर लोग हैरान रह गए। वीडियो तुर्की के अंकारा का है, जहाँ पिछले दिनों आए तूफान में ये मंजर देखने को मिला।
वायरल वीडिओ में एक सोफा हवा में किसी पतंग की तरह उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। अगर आप इस वायरल क्लिप को एनीमेशन या ग्राफ़िक्स का कमाल समझ रहे हैं तो जनाब आप गलत हैं। ये वीडियो तूफान की भयावहता का हाल बयां करने के लिए काफी है।
मामला तुर्की की राजधानी अंकारा का है। जहाँ पिछले बुधवार यानी 17 मई को एक भयंकर तूफान आया। जिसमें पेड़ पौधों की तरह ही भारी भरकम सोफा भी हवा में उड़ता दिखाई दिया तो लोग दंग रह गए।
अब तक आंधी तूफान के न जाने कितनी ही घटनाएं देखने सुनने को मिली होंगी। लेकिन कोई भी तूफान इतना जबरदस्त होगा कि भारी भरकम सोफा हवा में पतंग की तरह लहराता नजर आएगा।
Amul fungus video: अमूल लस्सी में एक्सपायरी डेट से पहले लगा फफूंद? कंपनी ने बताया वायरल वीडियो का सच
ये शायद ही कभी किसी ने सोचा या देखा होगा लिहाजा सोशल मीडिया पर साझा होते ही ये वीडियो जबरदस्त वायरल तो हो ही रहा है साथ ही लोगों को हैरान और परेशान भी कर रहा है।
आसमान में उड़ते सोफे के वीडियो का कैप्शन है- तुर्की के अंकारा में तूफान के दौरान हवा में उड़ता हुआ सोफा। जिसने भी यह वीडियो देखा वो दंग रह गया। कई लोग तो अपनी आँखों पर यकीन नहीं कर पा रहे। बहुत से यूजर्स ऐसे भी हैं जो इस वीडियो पर खूब मज़े उड़ा रहे हैं।
Multiple sofas flying during storm in Ankara, Turkey. pic.twitter.com/gWpzUuwDM8
— Guru of Nothing (@GuruOfNothing69) May 17, 2023
एक यूज़र ने मजाक करते हुए लिखा- लोग हमेशा कहते हैं कि हमारे पास उड़ने वाले वाहन होंगे और अब देखिए! एक उड़ता हुआ सोफा! तो वहीं एक और यूज़र ने लिखा- मैजिक कार्पेट को एक नया अपग्रेड देता है।
एक और यूज़र ने लिखा- आशा है कि उस पर कोई नहीं बैठा था. यकीन के लिए वीडियो हैरान करने वाला है जो ये समझने के लिए काफी है कि अंकारा में आया तूफान कितना भयंकर था तूफान ने तुर्की में भारी तबाही मचाई है।