Girls Fight Video: लोकल ट्रेन में आपस में भिड़ी लड़कियां, जड़े ताबड़तोड़ थप्पड़... Video Viral...

Mumbai Local Train Viral Video: वैसे तो मुंबई लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो हैरान कर देने वाला है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ लड़कियां आपस में लड़ाई (Girls Fight Video) करते नजर आ रही हैं। इस वीडियो में वह किसी बात को लेकर एक दूसरे से उलझ जाती हैं।
मामला इतना गंभीर हो जाता है कि बात हाथापाई तक पहुंच जाती है। इतना ही नहीं, लड़कियां एक दूसरे को थप्पड़ भी मारने लगती हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि पड़ताल करने पर पता चला है कि यह वीडियो पुराना है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लड़कियां एक दूसरे से लड़ाई कर रही हैं। वह किसी बात को लेकर एक दूसरे से लड़ने लग जाती हैं। मामला इतना बढ़ जाता है कि बात मारपीट तक पहुंच जाती है।
Fights in #Mumbai local #trains continue to spiral,
— Nishit Doshi (@NishitDoshi144) October 18, 2022
1 more gets #viral.
Another scuffle in the ladies compartment. With so much #stress around, life isn't easy. #Transport #Public #Travel #SocialMedia #Twitter #Instagram #Journey pic.twitter.com/yILs2L87mR
वहीं, आसपास मौजूद महिलाएं उन्हें रोकने की कोशिश करती है। लड़कियां फिर भी नहीं रुकती हैं और एक दूसरे पर जमकर प्रहार करती हैं। सभी एक दूसरे को चंद मिनटों में कई थप्पड़ मारते भी देखी जा सकती हैं।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, लोग भी इस वीडियो को लेकर शॉक्ड हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
वीडियो देखकर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि ऐसे मुंबई लोकल ट्रेन के ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं। इस पोस्ट पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'लड़कियों को रोकना चाहिए था।' एक और यूजर ने लिखा, 'ऐसी क्या बात हुई कि मामला इतना बढ़ गया', वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'मुंबई लोकल ट्रेन में अब ये आम हो गया है।
' बता दें कि इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं।