आखिर क्यों लीटर में नहीं होती शराब की बोतल? जानिए क्या है खंभा, अद्धा और पौवा के पीछे का गहरा राज

 
आखिर क्यों लीटर में नहीं होती शराब की बोतल? जानिए क्या है खंभा, अद्धा और पौवा के पीछे का गहरा राज

आखिर क्यों लीटर में नहीं होती है शराब की बोतल, जानिए क्या है खंभा, अद्धा और पौवा के पीछे का गहरा राज। दारू एक ऐसा पेय पदार्थ है, जिसके कद्रदान दुनिया के हर एक कोने में मिलते हैं। 

कुछ लोग जिंदगी के गम भूलने के लिए दारू पीते हैं तो कुछ लोग खुशिया मानने करने के लिए भी दारू का सेवन करते है।

मतलब हर किसी के पास दारू पीने के लिए कोई न कोई बहाने जरूर होते हैं। ऐसे में आज हम आपको बतायेगे दारू से जूड़े एक फैक्ट के बारे में दरअसल, भारत सहित दुनिया के तमाम देशों में दारू को मापने का पैमाना काफी रोचक है। 

बाजार में जो दारू की बोतलें उपलब्ध हैं उन्हें फुल यानी खंभा, हाफ यानी अद्धा और क्वाटर यानी पौवा के रूप में बेचा जाता है। लेकिन, यहां रोचक तथ्य यह है कि दारू की फुल बोतल 750ml की होती है। वहीं हाफ में 375ml दारू होती है। क्वाटर की साइज 180ml की होती है।

हालांकि दुनिया के कुछ देशों में लीटर में भी दारू की बिक्री होती है। अमेरिका में 1000ml और 500ml की यूनिट दारू की बोतलें मिलती हैं।

स्टैडर्ड तरीके से देखें तो किसी भी तरल पदार्थ को लीटर के पैमाने में मापा जाता है। ऐसे में फुल का मतलब एक लीटर यानी 1000ml होता है। इसी तरह हाफ का मतलब 500ml और क्वार्टर का मतलब 250ml होना चाहिए। लेकिन, दारू को कुछ अलग ही तरीके से मापने का रिवाज है। यहां फुल मतलब 750ml है।

अब हम आपको बतायेगे आखिर ये पद्धति आई कहा से है तो दरअसल, भारत लंबे समय तक ब्रिटिश शासन के अधीन रहा है। इस कारण देश में कई ऐसी चीजें हैं जिसमें हमने स्वाभाविक तौर पर ब्रिटिश स्टैंडर्ड को फॉलो किया है। इसी से जुड़ा है दारू की बोतल की साइज। ब्रिटिश साम्राज्य के अधीन रहे देशों ने इसी पैटर्न को अपनाया है। इसके पीछे का सबसे प्रमुख लॉजिक पैग साइज है।

एक पैटर्न यह है कि एक बड़े पैग की साइज 60ml और स्मॉल पैग की साइज 30ml होती है। ऐसे में दारू की पैकिंग भी इसी लार्ज और स्मॉल पैक के मल्टीपल में होती है। इसी पैटर्न पर पौवा 180ml का होता है. इसमें तीन लार्ज या फिर छह स्मॉल पैग बनाए जाते हैं।

इसी तरह खंभा यानी दारू की फुल बोतल 750ml की होती है. इसमें 12 लार्ज पैग और एक स्मॉल पैग बनता है। इसी तरह 375ml की बोतल में 6 लार्ज पैक बनाने के बाद 15ml बचता है। लेकिन, इस 15ml के पीछे कोई पुख्ता लॉजिक नहीं मिलता है।

माना जाता है ऐसा 750 का आधा रखने के लिए किया गया। इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा है कि 500 और एक लीटर की साइज बहुत कम प्रचलित है। वह भी पैग की साइज के हिसाब से ही बोतल की साइज तय करने की बात बताते हैं। कुछ लोग इसे कीमत से जोड़कर देख रहे हैं।

उनका कहना है कि स्मॉल साइज की बोतल का सीधा संबंध कीमत है। इससे दारू थोड़ी सस्ती हो जाती है और फीलिंग आती है कि आपने पूरी फुल बोतल खरीदी है।

यह भी पढ़े:- 

After all, why the bottle of liquor is not in litre? Know what is the deep secret behind Khambha, Adha and Pauwa

After all, why the bottle of liquor is not in litre? Know what is the deep secret behind Khambha, Adha and Pauwa

After all, why the bottle of liquor is not in litre, know what is the deep secret behind Khambha, Adha and Pauwa. Liquor is such a beverage, whose appreciation is found in every corner of the world.

Some people drink alcohol to forget the sorrows of life, while some people also consume alcohol to feel happy.

Means everyone has some or the other excuses for drinking alcohol. In such a situation, today we will tell you about a fact related to alcohol, in fact, the scale of measuring alcohol in all the countries of the world including India is very interesting.

The liquor bottles available in the market are sold in the form of full ie pole, half ie half and quarter ie pauva. But, the interesting fact here is that a full bottle of liquor is of 750 ml. And the half contains 375 ml of alcohol. The size of a quart is 180ml.

However, in some countries of the world, liquor is also sold in litres. 1000ml and 500ml unit liquor bottles are available in America.

Looking at the standard way, any liquid is measured in the scale of liters. In this case full means one liter ie 1000ml. Similarly half should mean 500ml and quarter should mean 250ml. However, it is customary to measure alcohol in a slightly different way. Here full means 750ml.

Now we will tell you from where this method came, so in fact, India has been under the British rule for a long time. For this reason, there are many such things in the country in which we have naturally followed the British standard. The size of the liquor bottle is related to this. Countries that were under the British Empire followed this pattern. The main logic behind this is the peg size.

One pattern is that the size of a large peg is 60ml and the size of a small peg is 30ml. In this case, the packing of liquor is also done in multiple of this large and small pack. On this pattern, the Pava is of 180 ml. Three large or six small pegs are made in this.

Similarly, a pillar means a full bottle of liquor is of 750 ml. It makes 12 large pegs and one small peg. Similarly after making 6 large packs in 375ml bottle 15ml is left. But, there is no strong logic behind this 15ml.

It is believed that this was done to keep half of the 750. Similarly, another user has written that the size of 500 and one liter is very less popular. He also talks about deciding the size of the bottle according to the size of the peg. Some people are looking at it by linking it to the price.


He says that the price is directly related to the small size bottle. Due to this, the liquor becomes a little cheaper and the feeling comes that you have bought a full bottle.