Varanasi Weather: भीषण गर्मी और लू से नहीं मिलने वाली राहत, वराणसी सहित कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

Varanasi Weather: गर्मी की तल्खी दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से तीन दिन का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 
Varanasi Weather: भीषण गर्मी और लू से नहीं मिलने वाली राहत, वराणसी सहित कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

Varanasi Weather: गर्मी की तल्खी दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से तीन दिन का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के प्रभारी अतुल कुमार सिंह की मानें तो अभी 18 जून तक इसी तरह का मौसम रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र ने आजमगढ़ सहित कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, फतेहपुर, अंबेडकर नगर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा और फतेहपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के प्रभारी अतुल कुमार सिंह का कहना है कि 18 से पश्चिमी यूपी में मौसम बदलने की उम्मीद है।

19 से पूर्वी उत्तर प्रदेश में बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के कारण बारिश होने की संभावना है।