Weather Update: वाराणसी में धूप-छांव का खेल जारी, उमस बरकरार

Weather Update: Sun-shade game continues in Varanasi, humidity persists
 
Weather Update: वाराणसी में धूप-छांव का खेल जारी, उमस बरकरार

Weather Update: जुलाई में उम्मीद के अनुरूप बरसात नहीं हुई। माह के आखिरी दिन भी धूप-छांव का खेल जारी रहा। इसके चलते लोग गर्मी और उमस से परेशान रहे। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले दो-तीन दिनों तक बारिश के आसार हैं।

वैसे, मौसम विभाग ने पड़ोसी चंदौली समेत प्रदेश के 26 जिलों में सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

वाराणसी में जुलाई के दूसरे पखवारे में तीखी धूप व उमसभरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया था। न दिन में चैन मिल रहा और न ही रात में नींद आ रही थी। गर्मी से लोग बेहाल थे।

हालांकि जुलाई के आखिरी दिनों में मौसम ने करवट बदली। रविवार की भोर में वाराणसी में लगभग एक घंटे तक हल्की बारिश हुई। इससे मौसम खुशनुमा हो गया और गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली। 

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दो अगस्त तक वाराणसी में अच्छी बारिश के आसार हैं। बारिश से तापमान में भी गिरावट आएगी। रविवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 35.6 और न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा।