Varanasi Weather: वाराणसी में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, छाएं रहेंगे बादल, अब होगी झमाझम बारिश

Varanasi Weather: Weather patterns will change in Varanasi from today, clouds will prevail, now it will rain
 
Varanasi Weather: वाराणसी में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, छाएं रहेंगे बादल, अब होगी झमाझम बारिश

Varanasi Weather: पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए परिस्थितियों के अनुकूल होने की संभावना बनती दिख रही है। आज शनिवार को सुबह आसमान साफ है।

ये स्थिति आज सुबह बनी रहेगी, लेकिन शाम को मौसम बदलने की संभावना है। संभव है कि शनिवार की शाम से मौसम में थोड़ा परिवर्तन आए और बूंदाबादी देखने को मिले।

मौसम विज्ञानी के अनुसार शनिवार की सुबह आसमान साफ रहेगा। शाम को बादल छाएंगे और हल्की बारिश की संभावना है।

शाम तक मौसम करवट बदलेगा और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ ही तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी।

शाम को हो सकती है बारिश


मौसम विज्ञानी शनिवार से इस क्षेत्र में अच्छी वर्षा की संभावना जता रहे हैं। यह सारे सकारात्मक व अच्छी संभावनाएं जगाने वाले पूर्वानुमान बंगाल की खाड़ी में बने निम्न वायुदाब के मार्ग पर निर्भर हैं। खाड़ी में बना निम्न वायुदाब गुरुवार को थोड़ा आगे बढ़कर दक्षिणी उड़ीसा के तट पर आ पहुंचा है।

मौसम विज्ञानी के अनुसार अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी। इससे गर्मी से राहत मिलेगी। आज का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

बदल रहा मौसम का मिजाज


मौसम विज्ञानी कहते हैं कि पुरवा हवा तो चल रही है, लेकिन यह जिधर से आ रही है, उधर बादल ही नहीं हैं, जो बादल हैं, वे काफी ऊंचाई वाले और शुष्क हैं।

हवाओं में पर्याप्त नमी है, ये बादल थोड़ा भी इनके संपर्क में आकर नीचे आए और इन्हें स्थानीय उष्णता का साथ मिला तो बूंदाबांदी करा सकते हैं। आज शाम को आसमान में बादल छाएंगे और बारिश होगी।

मिलेगी अब गर्मी से राहत


इन दिनों बारिश नहीं होने की वजह से लोग गर्मी और उमस से परेशान है। शाम को मौसम बदलने के साथ ही लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी।

वहीं किसानों के लिए ये बारिश लाभदायक होगी। धाम की रोपाई का इंतजार कर रहे किसानों के लिए ये बारिश किसी वरदान से कम नहीं होगी।