Varanasi Weather: सुबह की तेज धूप से वाराणसी बेहाल, 45 डिग्री पार जाएगा तापमान!

वाराणसी में आज का मौसम
 
Varanasi Weather: सुबह की तेज धूप से वाराणसी बेहाल, 45 डिग्री पार जाएगा तापमान!

Varanasi Weather: जून के महीने में यूपी के वाराणसी में आसमान से आग बरस रही है। हालात ये हैं कि दिन के चैन के साथ रात का सुकून भी छीन गया है। एक तरफ जहां अधिकतम तापमान बढ़ रहा है तो दूसरे तरफ न्यूनतम तापमान भी नए रिकॉर्ड बना रहा है।

 मंगलवार 13 जून को वाराणसी में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। वहीं, बात न्यूनतम तापमान की करें तो वो भी 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

आईएमडी के वेबसाइट के अनुसार, बुधवार को मौसम और भी तीखा होगा। मौसम विभाग के भविष्यवाणी के मुताबिक, वाराणसी में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर सकता है।

 वहीं न्यूनतम तापमान में भी 1 डिग्री सेल्सियस का और उछाल आने की संभावना जताई जा रही है। गर्मी के सितम के कारण हाल ये है कि सुबह 9 बजने के साथ ही चिलचिलाती धूप लोगों को परेशान कर रही है।

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल गर्मी से राहत के कोई भी आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। वाराणसी में लगातार लोगों को इस हफ्ते तक हीट वेव का कहर झेलना पड़ेगा।

 बिजली कटौती से परेशान लोग

वाराणसी में प्रचंड गर्मी के कहर का असर अब बिजली आपूर्ति पर भी पढ़ने लगा है। हाल ये है कि शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में लोकल फॉल्ट के कारण कई घण्टे बिजली गुल है। जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। कई इलाकों में तो लो वोल्टेज की समस्या भी सामने आ रही है।