Varanasi Weather Update: वाराणसी में हवा की रफ्तार हुई धीमी, धूप ने बढ़ाई उमस, इस दिन से होगी झमाझम बारिश

Varanasi Weather Update: Wind speed slows down in Varanasi, sunshine increases humidity, it will rain from this day
 
Varanasi Weather Update: वाराणसी में हवा की रफ्तार हुई धीमी, धूप ने बढ़ाई उमस, इस दिन से होगी झमाझम बारिश

 

Varanasi Weather Update: वाराणसी में पिछले सप्ताह अच्छी बारिश के बाद इस सप्ताह के शुरुआत से ही मौसम का मिजाज तेजी से बदला है। सोमवार, मंगलवार की तरह ही बुधवार को भी हवा की रफ्तार थम गई है और सुबह से ही तीखी धूप होने से गर्मी का अहसास होने लगा है।

 

सुबह सात बजे जिस तरह की धूप है,उससे यह लग रहा है कि दोपहर में और तेज धूप होगी। 

Varanasi Weather Update: वाराणसी में हवा की रफ्तार हुई धीमी, धूप ने बढ़ाई उमस, इस दिन से होगी झमाझम बारिश

एक बार फिर लोगों को तपिश का सामना करना पड़ेगा। मौसम में इस बदलाव का असर तापमान पर भी देखने को मिल रहा है।

Varanasi Weather Update: वाराणसी में हवा की रफ्तार हुई धीमी, धूप ने बढ़ाई उमस, इस दिन से होगी झमाझम बारिश

पिछले सप्ताह अधिकतम तापमान जो कि 29.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था वह बढ़कर एक बार फिर 35.0  डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।

Varanasi Weather Update: वाराणसी में हवा की रफ्तार हुई धीमी, धूप ने बढ़ाई उमस, इस दिन से होगी झमाझम बारिश

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों तक मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है। 22 जुलाई के बाद फिर से बारिश होने के आसार हैं।