Varanasi Weather Update: बनारस में बदला मौसम, लोगों को अब मिलेगी गर्मी से राहत, इस दिन से बदलेगा मौसम

Varanasi Weather Update: Weather changed in Banaras, people will now get relief from heat, weather will change from this day
 
Varanasi Weather Update: बनारस में बदला मौसम, लोगों को अब मिलेगी गर्मी से राहत, इस दिन से बदलेगा मौसम

Varanasi Weather Update: वाराणसी में आज बारिश होने की पूरी उम्मीद है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर बताया है कि आज से लेकर अगले 5-6 दिन तक बारिश की प्रबल संभावना है।

बहरहाल, आज वाराणसी में कड़ी धूप ने बेहाल कर दिया है। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है। उमस अपने चरम पर है। बाहर धूप जैसे आग उगल रही है। गर्म हवा 4 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल रही है। हवा में नमी 45% तक है।

मंगलवार को वाराणसी में अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा है। रात का तापमान सामान्य से 2 डिग्री अधिक है।

Varanasi Weather Update: बनारस में बदला मौसम, लोगों को अब मिलेगी गर्मी से राहत, इस दिन से बदलेगा मौसम

वाराणसी में पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज काफी गर्म है। दिन और रात 24 घंटे तक चल रहे एसी और कूलर भी अब हांफ रहे हैं। टंकी में रखा पानी इतना गरम है कि चावल पक जाए। सुबह से लेकर शाम 6 बजे तक धूप ही रहती है।

बारिश में 25 डिग्री तक आ सकता है पारा

मौसम विज्ञान विभाग का आकलन है कि वाराणसी में अगले 6-7 दिन तक बारिश हो सकती है। इससे तापमान गिरकर 35 डिग्री सेल्सियस से 25 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है।

Varanasi Weather Update: बनारस में बदला मौसम, लोगों को अब मिलेगी गर्मी से राहत, इस दिन से बदलेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि हीट वेव की संभावना अब खत्म हो गई है। वहीं, मानसून अब पूर्वी और दक्षिणी बिहार से यूपी की ओर बढ़ रहा है। 25 जून के बाद बरसात हो सकती है।