Varanasi Weather Update: वाराणसी में उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, 3 दिन जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Varanasi Weather Update: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मानसून फिर से एक्टिव हो रहा है। मानसून की सक्रियता के कारण मौसम वैज्ञानिक बनारस और आस-पास के क्षेत्र में अच्छी बारिश होने का अनुमान जता रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार 14 जुलाई से तीन दिनों तक वाराणसी में अच्छी बारिश हो सकती है, जिससे तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. बारिश होने से यहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
13 जुलाई को बनारस में हल्की बारिश के छींटे पड़ सकते हैं. इसके अलावा, आसमान में बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है।
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अब बारिश को लेकर मौसम अनुकूल दिख रहा है। उम्मीद है कि 14, 15 और 16 जुलाई को बनारस में अच्छी बारिश हो सकती है. इस दौरान आसमान में बिजली कड़कने की भी आशंका है।
इससे पहले, बुधवार को बनारस में उमस भरी गर्मी से पूरे दिन लोग परेशान रहे। सुबह के वक्त आसमान में थोड़े बादल जरूर दिखे, लेकिन बाद में मौसम साफ होने से धूप खिल गई। इसके कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा।
बुधवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा।