Varanasi Weather Update: वाराणसी में मानसून की दस्तक, बदला मौसम

Varanasi Weather Update: वाराणसी में मानसून की दस्तक से पहले ही मौसम खुशनुमा हो गया है। बीते दो दिनों से सूर्य की तपिश धीमी हुई है और बारिश के कारण तापमान भी करीब 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरा है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि वाराणसी में 28 जून तक मौसम यूं ही रहेगा और तेज धूलभरी आंधी के बीच बारिश के छीटें पड़ेंगे। जिससे लोगों को अभी और राहत मिलेगी।
आईएमडी के वेबसाइट के मुताबिक, 23 जून को आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। इस बीच तेज हवाओं के बीच गरज चमक के साथ बारिश हो सकती हैं।
अनुमान है कि शुक्रवार को वाराणसी में अधिकतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस लुढ़कर 35 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है.वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की उम्मीद है।
प्री मानसून के कारण हो रही बारिश
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि वाराणसी में प्री मानसून के कारण बारिश हो रही है। आने वाले दो से तीन दिनों में मानसून भी वाराणसी तक पहुंच जाएगी जिसके बाद अच्छी बारिश की स्थिति बन सकती है।
बताते चलें कि मानसून करीब एक हफ्ते लेट है लेकिन फिर भी जानकारों का ऐसा मानना है कि इस बार बारिश सामान्य होगी।
मौसम विभाग के आंकड़ो के मुताबिक गुरुवार को वाराणसी में बारिश के बाद अधिकतम तापमान गिरकर 39 डिग्री सेल्सियस तक आ पहुंचा। वहीं न्यूनतम तापमान में भी कमी आई। मौसम खुशनुमा होने के कारण गंगा घाट पर भी लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली।