Varanasi Weather Update: वाराणसी में आसमान में बादलों ने डाला डेरा, हवा से मौसम हुआ सुहाना, झमाझम बारिश के आसार

Varanasi Weather Update: Clouds encamped in the sky in Varanasi, the weather became pleasant due to wind, chances of rain
 
Varanasi Weather Update: वाराणसी में आसमान में बादलों ने डाला डेरा, हवा से मौसम हुआ सुहाना, झमाझम बारिश के आसार 

Varanasi Weather Update: मानसून की दस्तक हो चुकी है। शनिवार को वाराणसी में झमाझम बारिश हुई। इससे तापमान काफी नीचे लुढ़क गया।

वहीं आसमान में बादलों का डेरा और हवा के चलते मौसम सुहाना बना हुआ है। मौसम विज्ञान विभाग ने वाराणसी में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।  

 मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को वाराणसी में अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26  डिग्री रहेगा। इसके अलावा मौसम में आद्रता (ह्यूमिडिटी) 65 प्रतिशत रहेगी। इससे उमस का एहसास होगा। वहीं 15 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक रफ्तार से हवा चलेगी। 


 मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सोमवार की शाम तक वाराणसी में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। सुबह से खिली धूप के साथ बादलों की आवाजाही से मौसम सुहाना रहेगा।

अगले दो-तीन दिनों तक रुक-रुककर बारिश के आसार हैं।