Varanasi Weather Update: वाराणसी में जमकर बरसे बदरा, गर्मी से मिली राहत

Varanasi Weather Update: Badra rained heavily in Varanasi, relief from heat
 
Varanasi Weather Update: वाराणसी में जमकर बरसे बदरा, गर्मी से मिली राहत

Varanasi Weather Update: वाराणसी में आज झमाझम बारिश से लोगों के चेहरे खिल उठे। इतनी गर्मी से परेशान वाराणसी की जनता मानो आग में उबल रही थी। लोगों ने बारिश आते ही इंद्रदेव का धन्यवाद किया। 


इंसानों से लेकर जानवरों तक सभी लोग इतनी भयंकर गर्मी में परेशान थे। यह पहली बारिश में मानो सभी को जन्नत मिल गया हो। सभी ने भगवान का धन्यवाद किया। 


इतनी रिकार्ड तोड़ जानलेवा गर्मी ने इंसानों व बेजुबानों का जीना हराम कर दिया था। कहीं कहीं तो रेलवे की पटरी टेढ़ी हो गई थी। कहीं कहीं इतने लोग मर गए जितना कोरोना में नहीं मरे थे।

आज बारिश ने पूरा का पूरा मौसम ही बदल डाला, लोगों ने इंद्रदेव का धन्यवाद करते हुए मौसम का आनंद लिया।

पूर्वांचल में प्री मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है। इसके चलते गर्मी और लू से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो जल्द ही मानसून दस्तक देगा। मौसम विभाग ने आंधी व बारिश का अलर्ट जारी किया है।

वैसे गुरुवार यानि आज वाराणसी में तापमान 40 के आसपास थी। वहीं दोपहर होते हुये वाराणसी में मूसलाधार बारिश हुई।

जून के दूसरे पखवारे में गर्मी लोगों को बेहाल कर रही थी। पारा 44 डिग्री के आसपास पहुंचने और लू की वजह से जीना दुश्वार हो गया था। इससे मौतें भी हो रही थीं। हालांकि, मंगलवार से वाराणसी में पुरवा हवाओं का दौर शुरू हो गया।

वहीं, बुधवार को हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे तापमान 40 डिग्री से नीचे लुढ़क गया और लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली। न्यूनतम तापमान 30 डिग्री से नीचे जाने की वजह से रात में गर्मी व उमस कम रही। इससे लोगों ने चैन की नींद ली। 

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले एक-दो दिनों के अंदर मानसून यूपी में प्रवेश कर जाएगा। इस समय प्री मानसून की बारिश हो रही है।

वाराणसी समेत आसपास के जिलों में तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। मानसून के आने के बाद अच्छी बारिश होगी।