Varanasi Weather News: वाराणसी में बादलों ने डाला डेरा, नम हवाओं से बदला मौसम, आखिर कब होगी बारिश?

Varanasi Weather News: Clouds camped in Varanasi, weather changed with moist winds, when will it rain?
 
Varanasi Weather News: वाराणसी में बादलों ने डाला डेरा, नम हवाओं से बदला मौसम, आखिर कब होगी बारिश?

Varanasi Weather News: पिछले तीन दिनों से तीखी धूप और उमस के बाद शनिवार की सुबह नम हवाएं चलने से मौसम बदल गया। जहां 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही है।

 वही बादलों की सक्रियता देखने को मिली। इस वजह से बारिश के भी आसार भी बन रहे हैं।


जिस तरह  सप्ताह के शुरुआत में तीखी धूप Varanasi Weather News: वाराणसी में बादलों ने डाला डेरा, नम हवाओं से बदला मौसम, आखिर कब होगी बारिश?हुई लगा कि मई जून महीना है। इस कारण लोगों को  परेशान होना पड़ा, लेकिन शुक्रवार देर रात से हवा का रुख बदल गया है। इससे उमस से राहत मिली है।

मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि एक-दो दिन में मानसून की सक्रियता देखने को मिल सकती है। हल्की तेज बारिश के भी आसार हैं।