Varanasi Weather News: वाराणसी में आज का मौसम, कभी तेज धूप तो कभी नम हवाएं...

 
Varanasi Weather News: वाराणसी में आज का मौसम, कभी तेज धूप तो कभी नम हवाएं...

Varanasi Weather: वाराणसी में पिछले सप्ताह बूंदाबांदी के बाद इस सप्ताह के शुरूआत से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी तेज धूप हो रही है तो कभी नम हवाएं चल रही हैं।

बादलों की आवाजाही का क्रम भी बना है। बुधवार को कुछ इसी तरह का मौसम रहा।

सुबह नम पछुआ हवाएं 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने से ठंड अधिक लग रही थी। इसके बाद धूप तीखी होने से लोगों ने राहत महसूस की।


मौसम के इस बदलाव की वजह से अधिकतम तापमान में भी कमी दर्ज की गई। बुधवार को सुबह जिस तरह से हवा चल रही थी, उसमें अन्य दिनों की तुलना में नमी अधिक रही। शाम को भी हवा चलने से ठंड रही।

बुधवार को अधिकतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि मंगलवार की तुलना में 3 डिग्री सेल्सियस कम रहा।

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि कोल्ड फ्रंट के गुजरने की वजह से ही हवा में भी नमी अधिक है। करीब 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली।

बताया कि दो दिन तक मौसम ऐसे ही रहेगा, इसके बाद साफ हो जाएगा।