Varanasi Weather News: वाराणसी में बारिश से खुशनुमा हुआ मौसम, उमस से लोगों को मिली राहत
Varanasi Weather News: Pleasant weather due to rain in Varanasi, people got relief from humidity
Aug 5, 2023, 12:13 IST

Varanasi Weather News: वाराणसी (Varanasi) में आज सुबह बूंदाबादी के बाद हवा में नमी बनी हुई है। इस कारण गर्मी से तो राहत मिली है तापमान भी तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। मौसम खुशनुमा हो गया है।
अगस्त महीने के शुरुआत से मौसम में जिस तरह का बदलाव देखने को मिल रहा है उससे हर कोई राहत महसूस कर रहा है। शुक्रवार की तरह शनिवार को भी सुबह भोर में बूंदाबांदी होने से मौसम खुशनुमा हो गया।
फिलहाल धूप नही निकली है,इस कारण लोगों ने राहत महसूस की। मौसम में बदलाव का असर तापमान पर भी देखने को मिल रहा है। तीन दिन पहले तक जहां अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस था वही शनिवार को कम होकर 31.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अगले 3-4 दिनों तक ऐसे ही मौसम बने रहने के आसार हैं। हल्की से तेज बारिश भी हो सकती है।