Varanasi Weather Alert: वाराणसी में मौसम का यू-टर्न, अब गर्मी करेगा बेहाल

Varanasi Weather Alert: U-turn of the weather in Varanasi, now the heat will be unbearable
 
Varanasi Weather Alert: वाराणसी में मौसम का यू-टर्न, अब गर्मी करेगा बेहाल

Varanasi Weather Alert: सावन के महीने में मौसम गर्मी का अहसास करा रहा है। यूपी के वाराणसी में बीते दिनों बारिश के बाद अब मौसम ने यू-टर्न लिया है।

मौसम विभाग का अनुमान है आने वाले एक सप्ताह तक मौसम लोगों को फिर गर्मी का अहसास कराएगा। मौसम एक्सपर्ट का ऐसा मानना है कि इस बीच तापमान भी बढ़कर दोबारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

भारतीय मौसम विभाग के वेबसाइट के अनुसार, 21 जुलाई को वाराणसी में हल्की बादलों की आवजाही दिखेगी। हालांकि भगवान भाष्कर की तपिश का असर लोगों को झेलना पड़ेगा। 

अनुमान है कि इस बीच तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहेगा.आशंका ये भी है कि आने वाले दो से 3 दिनों में इसमे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का और उछाल भी आ सकता है। बता दें कि शुक्रवार सुबह की शुरुआत भी तीखी धूप से ही हुई।

अगले सप्ताह बदलने की उम्मीद


मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अभी एक सप्ताह तक वाराणसी और आसपास के इलाकों में बारिश का कोई अनुमान नहीं है। मानसून की हवा जरूर बह रही है लेकिन बादल इस वक्त सेंट्रल इंडिया में है जिससे वहां बारिश हो रही है। सप्ताह भर बाद ही बारिश के थोड़े चांसेस बन सकते है।

बता दें कि गुरुवार को वाराणसी में गर्मी से लोग परेशान दिखे। सुबह से ही वाराणसी में धूप खिली रही।

इस बीच अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा।