Varanasi Weather Alert: वाराणसी के लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत, अगले तीन दिनों तक होगी भारी बारिश

Varanasi Weather Alert: वाराणसी में रुक-रुककर हो रही हल्की बारिश की वजह से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। रविवार को दिन और रात में बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आई और लोगों को उमसभरी गर्मी से भी थोड़ी राहत मिली।
मौसम विशेषज्ञों ने 10 जुलाई के बाद मानसून के सक्रिय होने का अनुमान लगाया है। इसके साथ ही वाराणसी में तेज बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। जुलाई में अच्छी बरसात के आसार हैं।
सोमवार की सुबह भी आसमान में बादल नजर आए। हालांकि इस दौरान कभी-कभी हल्की धूप भी निकली। वातावरण में ह्यूमिडिटी की मात्रा अधिक होने की वजह से उमस बनी हुई है। रात में बारिश के चलते थोड़ी राहत मिली।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 10 जुलाई के बाद मानसून की सक्रियता बढ़ने के आसार हैं। उसके बाद अच्छी बारिश होने के आसार हैं। वैसे, स्थानीय दबाव के कारण कहीं-कहीं बारिश हो रही है।