Varanasi Weather Alert: कभी धूप.. तो कभी छांव की आंखमिचौली... वाराणसी में बारिश से बदलेगा मौसम का मिजाज, तीन दिनों तक होगी बारिश

Varanasi Weather Alert: वाराणसी में आज सुबह से ही तेज धूप निकली हुई है। आसमान में हल्के बादल दिखाई दे रहे। हवा बिल्कुल शांत है। वाराणसी में मंगलवार का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि मानसून हिमालय की ओर चला गया है। इसको मानसून ब्रेक कहा जाता है। फिलहाल कल हल्की बारिश हुई थी। लेकिन अभी तीन-चार दिन तक भारी बारिश की संभावना नहीं है। 17 अगस्त के बाद फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।
गंगा के जलस्तर में लगातार घट रहा हैं। लेकिन अभी भी नावका संचालन बंद हैं। वाराणसी में रुक-रुककर बारिश हो रही थी। गंगा में बढ़ाव के कारण काशी विश्वनाथ मंदिर का गंगा द्वार बंद कर दिया गया है। पर्यटकों को भी नाव नहीं चलने से निराशा हो रही हैं।
वाराणसी में केन्द्रीय जल आयोग के आंकड़े के अनुसार सोमवार को गंगा का जलस्तर 65 मीटर पर पहुंच गया हैं।
राहत की बात यह है कि गंगा का जलस्तर पिछले 5 दिनों से हट रहा है। लेकिन अभी भी घाटों का संपर्क टूटने की वजह से पर्यटक एक घाट से दूसरे घाट तक नहीं जा पा रहे।