Varanasi News: श्री श्री गीता सोसाइटी ने सावन के तीसरे सोमवार को भी शिवभक्तों को कराया जलपान, खाद्य सामग्री की गई वितरित

Varanasi News: श्री श्री गीता सोसाइटी द्वारा फ़ूड फ़ॉर लाइफ सेवा कार्य के अंतर्गत सावन मास के पवित्र पावन पर्व पर संस्था प्रत्येक सोमवार के दिन खाद्य सामग्रियों का वितरण कर रही है। Read More:- Varanasi News: श्री श्री गीता सोसाइटी ने सावन के दूसरे सोमवार को भी शिवभक्तों को कराया जलपान, खाद्य सामग्री की गई वितरित
इसी क्रम में आज सावन के तृतीय सोमवार के दिन पुनः लक्सा स्थित पीडीआर मॉल के सामने खाद्य सामग्रियों का स्टोल लगाया गया, जिसमें टॉपिकाना जूस, अमूल लस्सी, बिस्किट, बिसलेरी पानी बॉटल्स एवं बच्चों के लिए डेरिमिल्क चॉकलेट का वितरण किया गया है।
लगभग 700 लोगो के मध्य इन सामग्रियों का वितरण किया गया। संस्था के अध्यक्ष स्वामी त्रिगुणातीतनन्द पूरी जी ने बताया कि संस्था घर-घर में भगवद गीता का संदेश के साथ- साथ लोक कल्याण के कार्यों को आत्मसात करके विगत कई वर्षो से कार्य कर रही हैं।
स्वामी जी ने कहाँ कि मनुष्यों का सेवा ही सबसे ऊंचा धर्म है। इस महत्वपूर्ण सेवा कार्य में अंबिका अग्रवाल, शोभित अग्रवाल, रिंकी अग्रवाल एवं मंजू अग्रवाल का सहयोग रहा।