Varanasi News: श्री श्री गीता सोसाइटी ने सावन के दूसरे सोमवार को भी शिवभक्तों को कराया जलपान, खाद्य सामग्री की गई वितरित

Varanasi News: श्री श्री गीता सोसाइटी द्वारा फ़ूड फ़ॉर लाइफ सेवा कार्य के अंतर्गत सावन मास के पवित्र पावन पर्व पर संस्था प्रत्येक सोमवार के दिन खाद्य सामग्रियों का वितरण कर रही है। Read More:- Varanasi News: श्री श्री गीता सोसाइटी ने शिवभक्तों को कराया जलपान, खाद्य सामग्री की गई वितरित
इसी क्रम में आज सावन के द्वितीय सोमवार के दिन पुनः लक्सा स्थित पीडीआर मॉल के सामने खाद्य सामग्रियों का स्टोल लगाया गया। जिसमें टॉपिकाना जूस, अमूल लस्सी, बिस्किट, बिसलेरी पानी बॉटल्स एवं बच्चों के लिए डेरिमिल्क चॉकलेट का वितरण किया गया है।
लगभग 1100 लोगो के मध्य इन सामग्रियों का वितरण किया गया। संस्था के अध्यक्ष स्वामी त्रिगुणातीतनन्द पूरी जी ने बताया कि संस्था सेवा के क्षेत्र में बढ़चढ़कर भाग लेती हैं जिसका मूल उद्देश्य लोगों का सेवा करना है।
स्वामी जी ने कहाँ की मुनष्य सेवा ही ईश्वर सेवा की सेवा है। इस पवित्र पावन सेवा कार्य में सविता गोविल, रूपम अग्रवाल, रमेश खन्ना, राहुल भट्टाचार्या, शोभित अग्निहोत्री, राजीव सिंघवी एवं तनुश्री मुखर्जी का सहयोग रहा।