Varanasi News: श्री श्री गीता सोसाइटी द्वारा सावन मास के पवित्र पर्व पर खाद्य सामग्रियों का किया वितरण

Varanasi News: श्री श्री गीता सोसाइटी द्वारा फ़ूड फ़ॉर लाइफ सेवा कार्य के अंतर्गत सावन मास के पवित्र पावन पर्व पर संस्था प्रत्येक सोमवार के दिन खाद्य सामग्रियों का वितरण कर रही है। Read More:- Varanasi News: कांवड़ियों की सेवा के लिए तत्पर 'श्री श्री गीता सोसाइटी
इसी क्रम में आज सावन के पांचवें सोमवार के दिन लक्सा स्थित पीडीआर मॉल के सामने खाद्य सामग्री का स्टॉल लगाया गया। जिसमें जूस, पानी के बॉटल्स, अमूल लस्सी, एवं बिस्किट का वितरण लगभग 700 शिव भक्तों में किया गया।
संस्था के अध्यक्ष स्वामी त्रिगुणातीतनन्द पूरी जी ने बताया कि मनुष्य का सेवा ही परम धर्म है। इस उद्देश्य से ही संस्था निरंतर प्रयास कर रही है कि सेवा कार्य के माध्यम से मनुष्यों में प्रेम का संचार हो सकें।
इस महत्वपूर्ण सेवा कार्य में सुदेश बहल, राजेश मुकुंद एवं राजीव चुमोई का विशेष सहयोग रहा।