Varanasi News: वाराणसी में भीषण गर्मी बरपा रहा कहर, आने वाले दिनों में और बढ़ेगा तापमान

 
Varanasi News: वाराणसी में भीषण गर्मी बरपा रहा कहर, आने वाले दिनों में और बढ़ेगा तापमान

Varanasi ka mausam: वाराणसी में लगातार तापमान में इजाफा होते ही चला जा रहा है। 

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान करीब 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, तो वही आने वाले दिनों में 44 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा होने वाला है। 

ऐसे में लगातार बढ़ते तापमान को वजह से आम जनजीवन भी काफी प्रभावित हुआ है।

रविवार को पर्यटकों से गुलजार रहने वाले इलाके और घाटों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।

भीषण गर्म की वजह से पर्यटकों की संख्या में आई कमी से स्थानीय दुकानदार और नाविकों की आजीविका पर असर पड़ा है।

नाविकों की माने तो आमदिनों में प्रतिदिन 500 से 700 रुपए कमाई होती थी, लेकिन गर्मी की वजह से पर्यटकों की संख्या में आई कमी से कमाई घटकर 300 रुपए प्रतिदिन पहुंच गया है। 


वही कुछ यही हाल स्थानीय दुकानदारों का भी है।

चिलचिलाती धूप से बचाने के लिए लोग घरों से बाहर कम निकल रहे है और जो निकल रहे वह धूप से बचने का उपाय करके ही निकल रहे है।