Varanasi News: वाराणसी की सड़कों और मोहल्लों के नाम बदले जाएंगे, योगी सरकार ने लिया फ़ैसला

Varanasi News: The names of streets and localities of Varanasi will be changed, the Yogi government has decided
 
Varanasi News: वाराणसी की सड़कों और मोहल्लों के नाम बदले जाएंगे, योगी सरकार ने लिया फ़ैसला

Varanasi News: वाराणसी की विश्व भर में अलग  पहचान है। यह प्राचीन और ऐतिहासिक शहर दुनिया भर के लोगों को का ध्यान आकर्षित करता है। भोले की नगरी होने के अलावा खेल, साहित्य, शिक्षा और संगीत में भी इस शहर का बड़ा नाम है। इस शहर की ऐसी कई महान विभूतियां है जो इसे वैश्विक पटल प्रदान करती हैं।


प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी शहर के कई सड़कों और मोहल्लों के नाम बदलने की घोषणा की है। नई सड़क गिरजाघर मार्ग भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के नाम से पुकारा जाएगा।

फातमान रोड सरदार पटेल और मकबूल आलम रोड बिरहा गायक पद्मश्री हीरालाल यादव के नाम पर होगा।  हीरालाल के नाम से सड़क के नामकरण को लेकर मुख्यमंत्री ने पहले भी घोषणा की थी।


महापौर अशोक तिवारी ने बताया कि बनारस को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने के लिए यह प्रयास किए गए हैं। लिहाजा नगर निगम ने उन विभूतियों के नाम पर सड़कों और मुहल्लों का नामकरण करने पर विचार किया था। शहर में कई ऐसे भी मार्गों के नाम हैं जिनके बारे में नई पीढ़ी नहीं जानती उन्हें अब अलग रूप से पहचान मिलेगी।  

उन्होंने बताया कि करीब आधा दर्जन मार्ग और मोहल्लों के नाम बदलने का फैसला लिया गया है।

करीब आधा दर्जन मार्ग और मोहल्लों के नाम बदलने का फैसला


पार्षदों के साथ अनौपचारिक बैठक में यह सहमति ली गई है।  नगर निगम अफसरों को प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया जाएगा और उसे निगम की आगामी बैठक में रखा जाएगा पार्षदों से भी सुझाव  मांगे जाएंगे । महापौर ने बताया कि नामकरण के लिए पार्षद अपने-अपने इलाको की प्रमुख सड़कों के नामकरण के लिए सुझाव दे सकते हैं । सड़कों का नाम स्थानीय विभूतियों के नाम पर होगा।  

बताया जा रहा है की एक मार्ग का नाम मुंशी प्रेमचंद के नाम पर रखने की भी तैयारी चल रही है। सारनाथ, लंका, मड़ुआडीह , सुंदरपुर, लहरतारा की प्रमुख सड़कों का नाम बदलने पर भी विचार चल रहा है।

जो नाम बदलेंगे इस प्रकार हैं:

नई सड़क गिरजाघर मार्ग बिस्मिल्लाह खान के नाम पर।

फातमान रोड सरदार पटेल के नाम पर।

मकबूल अलम रोड लोक गायक हीरालाल यादव के नाम पर।

भोजूबीर का नामकरण राज्यश्री उदय प्रताप जुदेव के नाम पर।

पांडेपुर आजमगढ़ मार्ग मुंशी प्रेमचंद के नाम पर।