Varanasi News: BHU परिसर में विश्वनाथ मंदिर गेट के सामने स्टूडेंट्स ने फिल्मी गानों पर लगाए ठुमके, मचा बवाल

 
Varanasi News: ​​​​​​​BHU परिसर में विश्वनाथ मंदिर गेट के सामने स्टूडेंट्स ने फिल्मी गानों पर लगाए ठुमके, मचा बवाल

Varanasi News: बदलते दौर के साथ-साथ काशी हिंदू विश्विद्यालय के परिसर का माहौल बड़ी तेजी से बदलता जा रहा है। जिसका ताजा उदाहरण अभी हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिला, जिसे काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य द्वार के ठीक सामने बनाया गया है।

इस वीडियो में एक छात्र और छात्रा "हुआ छोकरा जवान रे" गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे है। इतना ही नहीं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं परफॉर्म कर रहे इनका उत्साहवर्धन भी कर रहे है।

वहीं दूसरी ओर इस वीडियो के वायरल होते ही बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के छात्र मंदिर परिसर में इसे कार्यक्रम के आयोजन पर सवाल उठा रहे है। इस वीडियो को बीएचयू के शोध छात्र पतंजलि पांडे ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर करते हुए लिखा है कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विश्वनाथ मंदिर पर सामाजिक विज्ञान संकाय ने आधिकारिक रूप से अपसंस्कृति का केंद्र बना दिया ।

सृजनात्मकता के नाम पर असभ्यता परोसने वाले वामपंथियों को पदारूढ़ करने का परिणाम प्रस्तुत है। अब मंदिर में डीजे नाइट और आर्केस्टा का प्रस्तुतिकरण न कर दे बीएचयू प्रशासन। वीसी साहब को बधाई .....

इसके साथ ही बीएचयू के छात्रों द्वारा ही चलाए जाने वाले फेसबुक कम्युनिटी पेज ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि महामना इन्हें सद्बुद्धि दीजिए।

नहीं तो आपके वर्षो के तप को मिनटों में मिट्टी में मिला देंगे ये लोग। इतना ही नहीं बीएचयू के कई छात्रों ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद आंदोलन की चेतावनी दी है।