Varanasi News: श्री श्री गीता सोसाइटी ने शिवभक्तों को कराया जलपान, खाद्य सामग्री की गई वितरित

Varanasi News: श्री श्री गीता सोसाइटी द्वारा फूड फ़ॉर लाइफ सेवा कार्य के अंतर्गत सावन मास के पवित्र पावन पर्व पर संस्था द्वारा लक्सा स्थित पीडीआर मॉल के सामने खाद्य सामग्रियों का स्टोल लगाया गया।
सावन माह के प्रथम सोमवार को बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक के लिए काशी आये कावरियों के लिए सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
लगभग 1200 कांवरियों में खाद्य व पेय प्रदार्थ वितरित किया गया। लक्सा क्षेत्र में श्री श्री गीता सोसाइटी की ओर से फूड फॉर लाइफ सेवा कार्य के तहत लगाये गये शिविर में कावरियों की सेवा की गयी। इसके साथ ही सभी में पेय व खाद्य प्रदार्थ वितरित किया गया।
अध्यक्ष स्वामी त्रिगुणातीतनन्द पुरी ने बताया कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। संस्था की और से लगातार ऐसे शिविर का आयोजन किया जाता है। सेवा कार्य में रूपम अग्रवाल, शोभित अग्निहोत्री, शशि गुप्ता, पद्मा टण्डन, केतुकी बैनर्जी, श्याम मंडल राय, मंजू खेमका, संगीता सावला आदि ने सहयोग किया।
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष एवं जयसवाल क्लब की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विवेक जायसवाल भी उपस्थित रहे।
श्री श्री गीता सोसाइटी ने शिवभक्तों में वितरित किया खाद्य सामग्री
श्री श्री गीता सोसाइटी की ओर से लक्सा स्थित पीडीआर माल के सामने खाद्य सामग्रियों का स्टाल लगाया गया। संस्थाध्यक्ष स्वामी त्रिगुणातीतनंद पुरी ने बताया कि संस्था हर सोमवार इन खाद्यान्न सामग्रियों का वितरण करेगी। रूपम अग्रवाल शोभित अग्निहोत्री, शशि गुप्ता, पद्मा टंडन, केतुकी बैनर्जी आदि ने सहयोग किया।
उधर, श्रद्धालुओं को मारवाड़ी युवक संघ की ओर से लक्सा स्थित संघ भवन के बाहर स्टाल लगा कर फलाहार कराया गया। मनमोहन बेरीवाल, सूर्यकांत बाजोरिया, पुरुषोत्तम जालान, महेश चौधरी, सुरेश तुलस्यान, नरेश आदि थे।
श्रावण मास में कांवरियों की सेवा करने के क्रम में श्री श्री गीता सोसाइटी के तत्वावधान में सावन के प्रथम सोमवार को गिरजाघार-लक्सा मार्ग पर पीडीआर के समीप खाद्य सामग्रियों का स्टाल लगाकर शिवभक्तों में फल, जूस, अमूल लस्सी, छाछ, पानी, बिस्कित, टॉफी वितरित किया गया।
इस अवसर र संस्था के अध्यक्ष स्वामी त्रिगुणातीतनंद पुरी महाराज ने कहा कि जरूतमंदों की सेवा करना ईश्वर की सेवा के समान है। इस पुनीत कार्य में वृंदा अग्रवाल, रूपम अग्रवाल, शोभित अग्निहोत्री, शशि गुप्त, पद्मा टण्डन, केतुकी बनर्जी, श्याम मंडल राय, मंजू खेमका, संगीता सावला, आशा, रश्मि जैन आदि का विशेष सहयोग रहा।