Varanasi News: वाराणसी में लावारिस कार से बरामद हुए लाखों रुपए, देख हैरान रह गए लोग
Jun 1, 2023, 14:26 IST

Varanasi News: भेलूपुर थाना के शंकुलधारा पोखरा के पास लावारिस हाल में खड़ी कार की डिक्की से पुलिस ने 92 लाख 94 हजार 600 रुपये बरामद किए। पुलिस ने करेंसी को कब्जे में ले लिया। वहीं कार को थाने ले आई। आयकर विभाग की टीम बरामद रुपयों की छानबीन कर रही है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शंकुलधारा पोखरे के पास काफी देर से लावारिस कार खड़ी है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। कार की डिक्की खुलवाकर देखा तो उसमें पैसे पड़े थे। इस पर पुलिस ने पैसों के कब्जे में ले लिया। वहीं कार को भी थाने ले आई।
बरामदगी की सूचना आयकर विभाग की टीम को दी गई। आयकर विभाग की टीम पैसों की छानबीन कर रही है। वहीं विधिक कार्रवाई की जा रही है।