Varanasi News: अगर आप BHU में चाहते हैं एडमिशन तो पढ़िए ये खबर, रजिस्ट्रेशन की फिर आई नई तारीख

Varanasi News: If you want admission in BHU then read this news, new date for registration has come again
 
Varanasi News: अगर आप BHU में चाहते हैं एडमिशन तो पढ़िए ये खबर, रजिस्ट्रेशन की फिर आई नई तारीख

Varanasi News: काशी हिन्दू विश्ववद्यालय (BHU) में एडमिशन लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी एक बार फिर एडमिशन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके लिए एक बार फिर नोटिफिकेशन जारी किया है।

बीएचयू ने CUET UG 2023 में शामिल योग्य स्टूडेंट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर गेटवे ओपन किया है जहां से जाकर अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया आगामी 23 जुलाई रात 12 बजे तक चलेगी।

ऑफिशियल वेबसाइट पर है सम्पूर्ण जानकारी


पूर्वांचल, बिहार और बंगाल के अलावा देश के कोने-कोने से छात्र काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए आते हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय ने एक बार फिर एडमिशन का नोटिफिकेशन जारी किया है जिससे छात्रों में खुशी की लहर है। इसके पहले CUET UG 2023 में एडमिशन प्रक्रिया बंद कर दी गई थी, पर छात्रों के कई मेल और रिक्वेस्ट को देखते हुए यह प्रक्रिया दोबारा शुरू की गई है।

पीआरओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस एडमिशन प्रक्रिया की पूरी जानकारी कोई भी विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट www. bhuonline.in जाकर ले सकता है।


ऐसे करें आवेदन


पीआरओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि एडमिशन प्रक्रिया के लिए बीएचयू की ऑफिशियल वेबसाइट www. bhuonline.in पर जाकर इच्छुक अभ्यर्थी को UG रजिस्ट्रेशन का बटन क्लिक करना होगा।

उम्मीदवारों को अपने व्यक्तिगत जानकारी के साथ शैक्षणिक और अन्य जानकारियां भरनी। होगी। इसके अलावा आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करना होगा जिसके बाद ही रजिस्ट्रेशन की प्रकिया पूरी होगी।

बताते चलें कि रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान डेबिट और क्रेडिट कार्ड के अलावा नेट बैंकिंग के जरिए ही होगी।

ये दस्तावेज जरूरी


पीआरओ ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए सीयूईटी यूजी 2023 का स्कोरकार्ड, जन्मतिथि के लिए 10 की मार्कशीट, 12 वीं पास का प्रमाणपत्र और मार्कशीट अनिवार्य है। इसके अलावा जाति, आय और PWD (यदि कोई हो) का प्रमाणपत्र भी जरूरी है।

बीएचयू के कर्मचारियों के लिए उनका प्रमाणपत्र भी होना चाहिए।