Varanasi News: वाराणसी में उफान पर Ganga, डूब गए नदी किनारे 84 घाट

Varanasi News: Ganga on the rise in Varanasi, 84 ghats along the river drowned
 
Varanasi News: वाराणसी में उफान पर Ganga, डूब गए नदी किनारे 84 घाट

Varanasi News: पवर्तीय इलाकों में लगातार बारिश के चलते गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। केंद्रीय जल आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार की सुबह गंगा का जलस्तर 67.66 मीटर था। पिछले 24 घंटे में जलस्तर में लगभग सवा मीटर की वृद्धि हुई है। निचले इलाकों में पानी फैलने लगा है।

ऐसे में आसपास रहने वाले लोग बाढ़ की आशंका से सशंकित हैं। गंगा में उफान को देखते हुए प्रशासन ने निगरानी बढ़ा दी है। घाटों पर निगरानी की जा रही है। वहीं पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिये लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। 

गंगा के जलस्तर में चार सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पानी बढ़ रहा है। घाटों की सीढि़यों पर पानी तेजी से चढ़ रहा है। गंगा में उफान को देखते हुए नौका संचालन फिलहाल रोक दिया गया है। इससे काशी भ्रमण और नौकायन के लिए आने वाले पर्यटकों को मायूसी हो रही है।

वाराणसी में गंगा अब वार्निंग लेबल से लगभग दो मीटर दूर हैं। यदि इसी रफ्तार के साथ पानी बढ़ता रहा तो जलस्तर अगले एक-दो दिनों में वार्निंग लेबल को पार कर पाएगा। उसके बाद आसपास के इलाकों में जलप्लावन की स्थिति बन सकती है। इसको देखते हुए प्रशासन लोगों को आगाह कर रहा है। 

वाराणसी में गंगा में उफान की वजह से वरुणा में पलट प्रवाह हो रहा है। लोग मकानों के ग्राउंड फ्लोर को खाली करने में जुट गए हैं। शहर के अमरपुर, बटलोहिया, शैलपुत्री आदि इलाकों में पानी घुसने लगा है।

वाराणसी में गंगा में चेतावनी बिंदु 70.262 और खतरे का बिंदु 71.262 मीटर है। गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में जल्द ही चेतावनी बिंदु तक पहुंचने की आशंका है। वैसे, जिला प्रशासन किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है।