UP Weather update: यूपी के कई जिलों में सुबह रहेगा मौसम साफ, दोपहर बाद होगी झमाझम बारिश

UP Weather update: यूपी के कई जिलों में आज सुबह मौसम साफ रहेगा, लेकिन दोपहर बाद बदरा जमकर बरसेंगे। यानी कि सुबह धूप खिलेगी और दोपहर बाद बारिश होने का पूर्वानुमान है। कई जिले ऐसे भी हैं, जहां आज मौसम थोड़ा साफ रहेगा।
हालांकि देर शाम बाद भी कुछ जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान है। बात करें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की तो लखनऊ में गुरुवार को दोपहर बाद जब मौसम बिगड़ा तो लगभग 3.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक राजधानी लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। यानी आज अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में बढ़ोतरी होगी।
आज राजधानी लखनऊ में सुबह मौसम साफ रहेगा, दोपहर या शाम के बाद हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। यही नहीं, दिनभर बादलों की आवाजाही लगी रहेगी।
प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बादलों की आवाजाही आज रहेगी। कहीं पर हल्की बारिश तो कहीं पर तेज बारिश का भी पूर्वानुमान है।
कुछ जिलों में आज हल्की बारिश
लखनऊ मौसम केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि मानसून सक्रिय है, ऐसे में गरज चमक के साथ पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में आज हल्की बारिश के आसार हैं। प्रदेश के जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बहुत ज्यादा बदलाव होता नजर नहीं आ रहा है।
लगातार बढ़ रही उमस
लखनऊ में गुरुवार को बारिश के बाद अधिकतम ह्यूमिडिटी 89 प्रतिशत और न्यूनतम ह्यूमिडिटी 72 प्रतिशत तक रिकॉर्ड की गई थी। आज भी स्थिति ऐसी ही रह सकती है। यही नहीं शहर में इन दिनों बारिश के बाद उमस से लोगों का हाल बेहाल है।
हरदोई में रिकॉर्ड तोड़ बारिश
लखनऊ मौसम केंद्र के वैज्ञानिक के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में हरदोई में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है।
हरदोई में 54 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि बहराइच में 0.4, बांदा में 7 सुल्तानपुर में 1, बरेली में 19, शाहजहांपुर में 2.2, मुरादाबाद में 11, मुजफ्फरनगर में 14 और मेरठ में 34 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।