UP Weather Update: यूपी में धूप ने बढ़ाई उमस, 2 दिनों तक होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

UP Weather Update: यूपी में बादलों ने डेरा डाल दिया है। पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में दिन में धूप निकलने से उमस बढ़ गई है। पूर्वी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इस दौरान तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश और बिजली का अलर्ट जारी किया गया है। लगातार बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। फिर भी लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल दिखे, मौसम विभाग ने लोगों को बारिश के दौरान सतर्क रहने की निर्देश दिए हैं।
पूर्वी यूपी के 23 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जबकि गोंडा सहित 11 जिलों में घनघोर बारिश को देखते हुए इन जिलों के वासियों को मौसम विभाग ने सतर्क रहने के निर्देश दिए है। भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील किया है।
पूर्वी यूपी के गोंडा सहित कई जिलों में दिन में धूप निकलने से उमस बढ़ी है। सोमवार की शाम से बादलों ने डेरा डाल दिया है। मंगलवार की सुबह से कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती सहित 27 जिलों में अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने 3 दिनों तक लगातार भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
इस दौरान तूफानी हवाएं चलेंगी। आईएमडी ने आज से 7 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान आंधी तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
आज मंगलवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, सुल्तानपुर समेत अमेठी रायबरेली, अयोध्या, गोंडा, श्रावस्ती और बहराइच में गरज चमक के साथ भारी बारिश के साथ इन जिलों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं आंधी चलने की संभावना है।
कुछ स्थानों पर बिजली की चेतावनी जारी की गई है। वहीं लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बस्ती, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, संत कबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, मऊ और बलिया में गरज और चमक के साथ मध्यम बारिश के लिए चेतावनी जारी है। अन्य प्रदेश भर के जिलों में हल्की बारिश दर्ज की जाएगी।
सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, दिन भर धूप-छांव से प्रदेश भर में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री तक की बढ़त दर्ज की गई है।
सर्वाधिक तापमान बांदा में 38.4 डिग्री सेल्सियस और आगरा में 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं न्यूनतम तापमान में भी एक से दो डिग्री तक की बढ़त दर्ज की गई। सबसे कम तापमान गोरखपुर में 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।