UP Weather Update: यूपी में कल से होगी झमाझम बारिश

UP Weather Update: It will rain in UP from tomorrow
 
UP Weather Update: यूपी में कल से होगी झमाझम बारिश

UP Weather Update: जून महीने की शुरुआत हो गई है और दिल्ली NCR समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम में राहत बरकरार है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश-बूंदाबांदी के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

इसी बीच अगले हफ्ते के मौसम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश के मौसम में रविवार से फिर बदलाव देखने को मिलेगा। 

यूपी में अगले 4-5 दिनों तक बादल छाने के साथ पूर्वांचल और बुंदेलखंड के कई हिस्सों में बूंदाबांदी होने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने बताया कि ईरान पर पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले 4-5 दिनों में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में वर्षा की संभावना है। गले दो दिनों में यूपी और दिल्ली एनसीआर में बारिश होने की उम्मीद है। इसके बाद तापमान बढ़ने की उम्मीद है।

बीते कुछ दिनों में देखा गया है कि उत्तर प्रदेश का मौसम बदल रहा है। कुछ जिलों में बरसात हो रही है तो कुछ जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। लेकिन कल से ही लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

वहीं मौसस में हो रहे बदलाव के बीच ये भी संभावना जताई गई कि 15 जून के बाद एक बार फिर गर्मी अपना प्रकोप दिखाएगी। 15 जून तक प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने के आसार है।

प्रदेश के कई जिलों में 3 दिन तक हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा का रहेगा।